दलपत सागर में गिरी कार, 3 युवकों की डूबकर मौत

जगदलपुर- शहर के दलपत सागर में कार गिरने से नगरनार स्टील प्लांट में कार्यरत तीन कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के धरमपुरा क्षेत्र से चारपहिया वाहन में सवार होकर 3 युवक दलपत सागर रोड से होते हुए मुख्य शहर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दलपत सागर के किनारे स्थित राम मंदिर को पार करने के बाद अचानक चालक ने वाहन से अपना अनियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर दलपत सागर में जा गिरा और पानी में डूबने लगा. पानी में गिरने के कारण चारपहिया कार अंदर से लॉक हो गया और अंदर मौजूद तीनों युवक कार से बाहर नहीं निकल पाए, जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. क्रेन के माध्यम से कार को बाहर निकाला और कार का दरवाजा खोलकर तीनों मृत युवकों के शव को बाहर निकाला. शवों को पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल अस्पताल भेजा गया है. इस मामले में सिटी कातवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. मृतकों की हचान अनुराग मसीहा (34) भिलाई, साहेल राय (35) कोलकाता, देवी दत्त होता (35) रायपुर के रूप में हुई है.
