
किसान सम्मान निधि: जिले के 117601 किसानों के बैंक खाते में 23 करोड़ 53 लाख रूपए की राशि की गई अंतरित
राजनांदगांव – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी उत्तरप्रदेश में आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि अंतर्गत जिले के 1 लाख 17 हजार 601 किसानों के बैंक खाते में 23 करोड़ 53 लाख रूपए 17वीं किस्त की राशि अंतरित की गई. कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव में किसान सम्मेलन कार्यक्रम से जनप्रतिनिधि एवं कृषकगण वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे. इस अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, कोमल सिंह राजपूत, भरत वर्मा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरूचि सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे.
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जल संरक्षण के महत्व को बताते हुए जल संरक्षण के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया. उन्होंने जिले में बोर उत्खनन कार्य अधिक होने के कारण पानी के जल स्तर को बढ़ाने हेतु जानकारी दी. कलेक्टर ने अधिक से अधिक पौधरोपण करने, पुराने तालाबों में जल संग्रहण करने एवं ग्रीष्मकाल में धान की जगह कम पानी की आवश्यकता वाली वाले फसल लगाने के लिए कृषकों को प्रेरित किया.
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पाण्डेय, अनुविभागीय कृषि अधिकारी एसएस देशलहरे, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. गुंजन झा, अंजली घृतलहरे, डॉ. अतुल डांगे, मनीष सिंह, डॉ. योगेन्द्र श्रीवास, आशीष शुक्ला, जितेन्द्र मेश्राम, मंजूलता मेरावी सहित कृषि विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में कृषक एवं स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी.