दोषी पाए जाने के बाद भी नहीं हटाए जा रहे अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता ने लिखा मंत्री को पत्र

रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के तीन अधिकारियों के खिलाफ लंबे से मिल रही शिकायतों को लेकर अब सामाजिक कार्यकर्ता बंशीधर साहू ने कृषि मंत्री को पत्र लिखा है. श्री साहू ने बीज एवं कृषि विकास निगम के सहायक प्रबंधक राकेश चंद्रवंशी, आकाश सोलंकी एवं अंकित पाठक की शिकायत करते हुए कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं गई बल्कि उनकी पदोन्नती की जा रही हैं.
बंशीधर साहू ने कहा कि चंद्रवंशी, सोलंकी एवं पाठक के विरूद्ध कई शिकायतें आईं, अखबारों में समाचार भी छपा, जांच दल भी बने, जांच में तीनों अधिकारी जांच में दोषी पाए गए परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई. आरोपों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कभी थायरम चोरी तो कभी निविदा प्रक्रिया में गड़बड़ी की खबर आती रही.
उन्होंने बताया कि राकेश चंद्रवंशी पर कांकेर में कार्यरत होने के दौरान सप्लायरों को सरकारी ब्लैंक चेक दिया जाता रहा है. इसकी जांच प्रबंधक श्री एम.सी. कोष्टा के द्वारा किया गया. दोषी पाए जाने के बावजूद राकेश चंद्रवंशी पर कोई कार्यवाही नही हुई. कवर्धा में पदस्थापना के दौरान चंद्रवंशी द्वारा ब्लेक लिस्टेड कंपनी को भुगतान किया गया. इस मामले में भी जांच में उन्होंने दोषी पाया गया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई.
उन्होंने बताया कि 2013 से बीज निगम ऑनलाइन निविदा करता है. बावजूद इसके फरवरी 2024 में आफलाइन कोटेशन के माध्यम से सामग्री क्रय की प्रक्रिया को अपनाया गया. मापदंडों को भी शिथिल कर दिया गया. इस निविदा को कई खामियों के बावजूद इसे प्रकाशित कर दिया गया है.
सामाजिक कार्यकर्ता बंशीधर साहू ने इस प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की मांग की है.
