पत्नी की मौत सह नहीं पाया IPS अफसर, खुद को मारी गोली

इंदौर- असम से एक बहुत दर्दनाक मामला सामने आया है. असम के गृह सचिव शिलादित्य चेतिया ने मंगलवार को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने यह खौफनाक कदम अपनी पत्नी की मौत के कुछ मिनट बाद उठाया. स्टाफ से उन्होंने पत्नी के शव के पास बैठक प्रार्थना करने के लिए प्राइवेसी की मांग की. जैसे ही सब बाहर गए उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि 44 वर्षीय आईपीएस शिलादित्य चेतिया को राष्ट्रपति से वीरता पदक मिल चुका था. वह 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे.
मिली जानकारी के अनुसार चेतिया की पत्नी को कार्सिनोम के चौथे चरण का कैंसर था. उनका एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही थीं. उनकी देखरेख के लिए वह चार महीने से ऑफिस भी नहीं गए थे. उन्होंने छुट्टी ले रखी थी. पत्नी ने मंगलवार शाम को आखिरी सांस ली. चेतिया पत्नी की मौत को बर्दाश्त नहीं कर पाए. उन्होंने अस्पताल में ही अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
https://x.com/assampolice/status/1803119403615318177
