पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की पत्नी इंदिरा का निधन, पूर्व सीएम भूपेश ने जताया शोक

अंबिकापुर- प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पत्नी इंदिरा सिंहदेव का निधन आज सुबह 8 बजे हो गया. उनका अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे स्थानीय रानी तालाब में किया जाएगा. इंदिरा सिंहदेव के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया गया है.
पूर्व सीएम बघेल ने जताया शोक
टीएस सिंहदेव की पत्नी इंदिरा सिंहदेव के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुःख जताया है. पूर्व CM ने X पर ट्वीट कर कहा- वो लंबे समय से गंभीर बीमारी से संघर्ष कर रही थीं. हम सब उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए अमरकंटक से रवाना होने की बात कही.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1801858112917545336
