सराफा व्यापारी से लूट, बाजार में 40 लाख रुपए की चांदी की पेटी को लेकर बदमाश फरार

कोंडागांव- जिले में सराफा व्यापारी राकेश जैन से बयानार साप्ताहिक बाजार में 40 लाख रुपए की चांदी की पेटी को लेकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, राकेश जैन सोने-चांदी का व्यवसाय करता है. मंगलवार को वे बयानार में साप्ताहिक बाजार में थे. बाजार खत्म होने के बाद वे जैसे ही अपनी पेटियां कुछ दूर रखी अपनी गाड़ी में रखने के लिए गए, इसी दौरान चोरों ने राकेश जैन की चांदी से भरी एक पेटी को उठाकर भाग गए. व्यापारी राकेश ने इस मामले की शिकायत बयानार थाने में की है. इस मामले में बयानार टीआई रौशन कौशिक ने बताया, मामला संज्ञान में आया है. कुछ लोग व्यापारी राकेश जैन की सोने चांदी की पेटी उठाकर ले गए हैं. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.
