एग्जिट पोल फर्जी, देश में इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार – दीपक बैज
रायपुर- प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे भ्रामक है. कांग्रेस पार्टी इन नतीजों को खारिज करती है. 4 जून को जब एक्जेट पोल के नतीजे आयेंगे तब देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. छत्तीसगढ़ में हम भारतीय जनता पार्टी से बेहतर स्थिति में रहेंगे. जिस व्यक्ति का 4 जून को एग्जिट होना तय है, उसने ये एग्जिट पोल्स मैनेज करवाए हैं. इंडिया गठबंधन को निश्चित रूप से कम से कम 295 सीटें मिलेंगी बिल्कुल स्पष्ट और निर्णायक बहुमत. निवर्तमान प्रधानमंत्री सिर्फ आज तक निश्चिंत रह सकते हैं.
उन्होंने कहा कि इस प्रकार का दुष्प्रचार होगा इसका अनुमान पहले से ही था. मतगणना के बाद चुनाव परिणाम आने पर साफ हो जाएगा जनता का जनादेश पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ है. जनता ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मतदान किया है. देश में कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. छत्तीसगढ़ में हम भाजपा से ज्यादा सीट जीतेंगे. 4 जून को मोदी सरकार का अंत होगा देश में खुशहाली का नया सूर्य उदय होगा. आम आदमी की सरकार बनेगी उद्योगपति, व्यापारी बिना दबाव के व्यवसाय करेंगे, किसानों को उनकी फसल की सही कीमत मिलेगा, आम जनता को मूलभूत की सुविधा मिलेगी.
ईवीएम के वोटों की गिनती से पहले पोस्टल बैलेट के परिणाम घोषित हों चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना के नियम को बदल दिया है. बैलेट पेपर की गणना ईवीएम की गणना के बाद किया जायेगा. कांग्रेस ने इसका विरोध किया है. पोस्टल बैलेट चुनाव के मामले में निर्णायक साबित होते हैं. नियम के अनुसार पोस्टल बैलेट की गिनती पहले की जाती है, जिसके कुछ समय बाद ईवीएम की गिनती शुरू की जा सकती है. इसमें सबसे जरूरी ये है कि पोस्टल बैलेट का परिणाम, ईवीएम से पहले घोषित किया जाए. लेकिन चुनाव आयोग ने इस नियम को बदल दिया है, जो कानून के हिसाब से नहीं किया जा सकता. इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग द्वारा पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती के नियम बदलने पर कड़ी आपत्ति जताई है. इसे लेकर इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को चुनाव आयोग से मिला. पुराने नियम के अनुसार ही पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती हो और उसके परिणाम घोषित हों.