पं. प्रदीप मिश्रा के कथा पांडाल में फैली अव्यवस्था, अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने मुख्य आयोजक को भेजा नोटिस

रायपुर- सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा इन दिनों छत्तीसगढ़ अमलेश्वर में चल रही है. इसी बीच मुख्य आयोजक मोरध्वज साहू और पवन खंडेलवाल को शिव महापुराण अमलेश्वर अव्यवस्था के संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाटन द्वारा नोटिस दिया गया है. भीषण गर्मी के बीच अव्यवस्था होने के कारण श्रद्धालुओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
नोटिस में लिखा गया है कि शिवमहापुराण कथा का आयोजन अमलेश्वर में किए जाने हेतु संदर्भित अनुमति पत्र अनुसार कंडिकावार शर्तो का पालन किए जाने की शर्तो पर अनुमति दी गई थी लेकिन आपके द्वारा पुलिस विभाग से प्राप्त अभिमत एवं शर्तो के कंडिका 07,11,13 का पालन नहीं किए जाने के कारण श्रद्धालुओं के बीमार होने एवं कीमती सामानों की चोरी से परेशान होने की सूचना लगातार प्राप्त हो रही है. तत्संबंध में नोटिस प्राप्त होने के तत्काल पश्चात अपना जवाब प्रस्तुत करें, कि शर्तो का पालन नहीं किए जाने पर आपको दी गई अनुमति निरस्त की जावे. जवाब नहीं दिए जाने की स्थिति में संदर्भित अनुमति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी.
