तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को मारी ठाेकर

दुर्ग- खम्हरिया में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामला उतई थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, खम्हरिया में मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे कृष्णा मंदिर के पास रेत से भरा हाइवा CG 07 AZ 8659 जा रहा था. तेज रफ्तार होने के कारण अंधे मोड़ वह इतने स्पीड में थे कि गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर सका और सामने से आ रही बाइक को अपने चपेट में ले लिया. हादसा में दोनों बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गए. वहां जमे लोगों ने 112 में फोन करके सूचना दी. पुलिस की टीम सूचना पर मौके पर पहुंची और घायलों को दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उनकी हालत गंभीर होने के बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया है.
