मोदी सरकार 80 करोड़ जनता को अनाज देकर एहसान नहीं कर रही : सुशील आनंद
रायपुर- प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार 80 करोड़ जनता को अनाज देकर एहसान नहीं कर रही है सरकार का दायित्व होता है विपरीत परिस्थितियों में जनता को मदद करना. मोदी सरकार बनने के बाद देश विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है मोदी सरकार के नीतियों के चलते ही देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है बेरोजगारी बढ़ने कारण ही 80 करोड़ लोगों की आय घटी है जिसके चलते वो दो वक्त का अनाज भी जुटा नहीं पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने राइट टू फूड भोजन का अधिकार दिया. असहाय मजबूर लोगों को भोजन देना सरकार की जिम्मेदारी है और यह उनके कानूनी अधिकार भी है. मोदी सरकार हर हाथ को रोजगार देती तो 80 करोड़ लोगों को सरकारी राशन पर निर्भर नहीं होना पड़ता. महंगाई से राहत दिलाने के लिए मोदी सरकार ने 10 साल में कोई काम नहीं किया है बल्कि महंगाई को बढ़ाने के लिए आवश्यक वस्तु में लगाया गया मोटा जीएसटी भी बड़ा कारण है कालाबाजारी हुई है रोजगार छिन गया है जिसके चलते हर घर में निराशा छाई हुई है.