
दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के विधायक एवं गृह व लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की घोषणा
रिसाली नगर पालिक निगम के एमआईसी सदस्यों ने गृहमंत्री का आभार जताया
रिसाली– नगर पालिक निगम रिसाली के महापौर परिषद के सदस्य दुर्ग ग्रामीण विधायक व लोकनिर्माण विभाग मंत्री से मुलाकात की. सदस्यों ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में चर्चा की. मंत्री ने एमआईसी सदस्यों से कहा कि वे पहले निगम की आय बढ़ाने मंथन करे. उन्होंने चल रहे विकास कार्यो के गुणवत्ता पर ध्यान रखने कहा. साथ ही ऐसे कार्यो को प्राथमिकता से करे जिसमें बड़े पैमाने पर लोगों को राहत मिले. गृहमंत्री से मुलाकात करने वाले चन्द्रभान सिंह ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी, अनुप डे, परमेश्वर कुमार, पार्षद चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, विनय नेताम शामिल थे.
रिसाली नगर निगम क्षेत्र के जर्जर सड़के के जिर्णोधार के लिए 5 करोड़ रुपये की स्वीकृती
वार्ड 2 पंथी चौक से झिरिया तालाब तक 28.88 लाख, झिरिया तालाब से NSPCL मोड़ तक 28.88, वार्ड 14 कल्याणी मंदिर से BRP चौक व वार्ड 12 मैत्री गार्डन रोड 5.19, वार्ड 22 आशीर्वाद भवन cnspcal बस स्टॉप तक 28.34, मिश्रा घर से मार्केट तक व ज्योति आटा चक्की सौम्या ब्यूटी पार्लर तक 24.80, डेस्टिनेशन अपार्टमेंट के चारो ओर व सड़क 5 व 6 – 24.77, वार्ड 23 सड़क 19-5.43, वार्ड 24 सड़क 4 आजाद मार्केट 9.50, वार्ड 25 आशीष नगर साहू फैंसी के सामने 23.63, वार्ड 25 सड़क 21 में 5.40, आशीष नगर रामगोपाल मार्ग 13.05, वार्ड 26 अवधपुरी चन्द्राकर ट्रेडर्स से हनुमान मंदिर 42.99, वार्ड 27 संगम डेयरी मार्ग 23.76, वार्ड 28 आशीष नगर पूर्व 27.85 , वार्ड 28 जल तरंग बार से सड़क 3 तक 26.63, वार्ड 29 शिवाजी चौक से धनोरा रोड फाटक तक 32.02, वार्ड 30 इस्पात नगर राम मंदिर से साई मंदिर के बाजू 23.63, हवेलीराम निवास से गौटिया घर तक 7.14, वार्ड 32 नेवई भाटा रेड्डी क्लिनिक से दीक्षा स्कूल 9.64, वार्ड 35 डुडेरा सियाराम चक्रधारी से नरेश व देवलाल यादव घर से चुरामन साहू घर तक 32.74, वार्ड 36 डिकेन्द्र यादव घर से गार्डन तक 12.02, वार्ड 37 जोरा तराई अशोक घर से अरुण सिंह घर तक व सुलभ से स्कूल तक 6.87 , वार्ड 38 स्टोर पारा राजेन्द्र घर से पार्वती बाघ घर तक 11.67 और वार्ड 40 बस्ती हास्पीटल से वार्ड 38 शिव मंदिर तक 48.17 लाख खर्च की जाएगी.