नाबालिग के साथ जबरदस्ती बनाए शारीरिक संबंध, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर- तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध स्थापित करने का मामला सामने आया है.अनाचार के आरोपी भोलू उर्फ रितेश गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग बालिका प्रार्थिया/ पीड़िता के द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर आरोपी भोलू उर्फ रितेश गोस्वामी द्वारा पीड़िता के मना करने के बाद भी जबरदस्ती पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया और धमकी देने लगा कि चिल्लायेगी तो गला को दबा दूंगा और जान से मार दूंगा कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है.

विवेचना के दौरान घटनास्थल निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार किया गया तथा पीड़िता व उसके माता पिता से पूछताछ कर कथन लिया गया. आरोपी भोलू उर्फ रितेश गोस्वामी पिता सुखनंदन गोस्वामी उम्र-20 वर्ष साकिन जेवरा थाना पथरिया जिला-मुंगेली का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया, जिसे अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को दी गई न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया.
