पुलिस ने चाकूबाजी और लूटपाट के तीन आरोपियों को सिर मुंडवाकर निकाला जुलूस

दुर्ग- छावनी पुलिस ने चाकूबाजी और लूटपाट के 3 आरोपियों का सिर मुंडवाकर मंगलवार को जुलूस निकला. जुलूस के दौरान तीनों आरोपियों से ‘अपराध करना पापा है, पुलिस हमारा बाप है’ के नारे लगवाते हुए घुमाया गया. दरअसल तीनों आरोपियों ने 20 मई को सुबह के समय पैदल जा रहे एक शख्स से गाली-गलौज करते हुए पैसों की मांग की थी. विवाद बढ़ने पर दाहिने पैर की जांघ में धारदार चाकू से हमला कर दिया था.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने खुर्सीपार निवासी धनराज निर्मलकर (19 वर्ष), स्वीपर मोहल्ला, खुर्सीपार निवासी एस. विनय उर्फ बल्लू (19) और बी. सीमर राव मिनी माता नगर खुर्सीपार (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि तीनों नशा करने के लिए लोगों को रोककर लूटपाट करते थे. तीनों आदतन अपराधी हैं.
छावनी पुलिस के मुताबिक, एसपी के निर्देश पर लोगों के मन से तीनों आरोपियों की दहशत को मिटाने के लिए उनका जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. जुलूस निकालने के दौरान आरोपियों के हाथों को जंजीर से बांधा गया था. फिर उन्हें जवाहर मार्केट ले जाया गया, जहां पर तीनों को नारे लगवाते हुए घुमाया गया. आरोपियों को पुलिस ने धारा 294, 506बी, 327,34 एवं 25,25 आर्म्स एक्ट अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
