अग्निवीर सेना में भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए

भिलाई –छत्तीसगढ़ के पात्र उम्मीदवारों (जाट रेजीमेंट में कार्यरत सैनिक, भूतपूर्व सैनिक एवं युद्ध विधवाओं, खेल परीक्षण के दौरान चयनित खिलाड़ी) के लिए जाट रेजिमेंट बरेली में 1 जुलाई को अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, टेड्रमैन के लिए तथा 8 जुलाई को अग्निवीर लिपिक के लिए (केवल जाट रेजिमेंट में कार्यरत सैनिक, भूतपूर्व सैनिक एवं युद्ध विधवाओं) आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार को सभी राज्यों के लिए संबंध प्रमाण पत्र धारक होना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए जाट रेजिमेंट बरेली भर्ती कार्यालय के फोन नंबर 0581-2990451 व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय दुर्ग में 0788-2960199 से संपर्क कर सकते हैं.
