आईजी गर्ग ने दुर्ग, बालोद और बेमेतरा के एसपी को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जारी किए दिशा निर्देश

दुर्ग- पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग, बालोद और बेमेतरा को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु दिशा निर्देश जारी किए है, जिसमें अनाधिकृत रूप से मालवाहक वाहनों में सवारी लेकर चलने से एवं शराब पीकर वाहन चलाने, सड़क के किनारे बिना सूचक दिए रोड में गाड़ी खड़ी करने से होने वाली दुर्घटनाओं में रोक लगाने दिये आवश्यक निर्देश.
मालवाहक एवं पिकअप वाहन स्वामियों की बैठक लेकर समझाइस देकर, मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का पालन करने तथा नियमों की उलंघना करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए.
