
रायपुर : छत्तीसगढ़ में नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र और कौशल विकास प्राधिकरण मिलकर भर्ती कैंप का आयोजन कर रहे है. जिसमें बरोजगार युवाओं को अवसर दिया जायेगा. बता दे की जॉब के लिए 46 हजार 616 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इससे पहले 6 दिसंबर तक अंतिम तिथि तय की गयी थी. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रदेश के सभी जिलों में जल्द ही प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जायेगा. हालांकि अभी तक मेगा रोजगार मेला के लिए तिथि का निर्धारण नहीं किया गया है. इसके लिए तिथि व समय तय होने पर पृथक रूप से इसकी सूचना दी जाएगी.
सैलेरी और योग्यता
जानकारी के मुताबिक इस प्लेसमेंट में योग्यता अनुभव और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर काम दिया जाएगा. रोजगार पाने वालों को 7 हजार से लेकर 20 हजार तक की सैलरी वाली नौकरियां मिलेंगी. कई कंपनियां अलग-अलग भत्ते और रहने, खाने की सुविधाएं भी देंगी.
प्रदेश के बाहर भी नौकरी देंगी कंपनियां
युवाओं को प्रदेश के बाहरी राज्यों जैसे, महाराष्ट्र, गुजरात में भी रोजगार के अवसर मिलेंगे. प्रदेश के बाहर जाकर काम करना है या नहीं ये आवेदक को चुनना होगा. इस पूरी भर्ती प्रक्रिया में 200 से अधिक कंपनियां शामिल हैं.
ऐसे करें आवेदन
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeniQiw5EBYEMMBNWqctwY_XnPHwpv3yy-imCuuZGGNeRQWhw/viewform आवेदकों को इस लिंक पर जाकर क्लिक करना है. इसके बाद उनके सामने एक गूगल फॉर्म दिखेगा, जिसपर अपनी जानकारी देनी होगी. अधिक जानकारी के लिए 0771-4044081 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.