शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराई हुई 4 बाइक बरामद

रायपुर- सिविल लाईन पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 मोटर सायकल बरामद की है. आरोपी से पूछताछ करने पर रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों से सायकल वाहन चोरी करना स्वीकार किया. प्रार्थी झग्गर महिलांग ने 4 जनवरी 2024 को थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपनी मोटर सायकल डीलक्स क्रमांक सीजी 04 सीएक्स 6655 को घर के सामने तरूणनगर पंडरी में खड़ा किया था. कुछ देर बाद आकर देखा तो मोटर सायकल वहां पर नही था. किसी अज्ञात चोर के द्वारा इसके मोटर सायकल वाहन को चोरी कर ले गया. प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 09/2024 धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया. टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये. इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी होरीलाल उर्फ मोनू को चोरी गये वाहन के साथ रंगेहाथ पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिसके द्वारा रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों से कुल 04 नग मोटर सायकल वाहन चोरी करना स्वीकार कर उक्त वाहनों को छुपाकर रखना बताया. आरोपी के कब्जे से चोरी के 4 नग मोटर सायकल वाहन जुमला कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है.
आरोपी से बरामद की गई वाहनी की सूची-
01- सुजुकी एक्सेस 125 (रंग सफेद) CG 04 DV 6696, चेचिस नंबर MB8CF4CALA8133607, इंजन नंबर F486494528
02- एक्टीवा CG04 LX 3318, चेचिस नंबर ME4JF507KH73051316, इंजन नंबर JF50E75351371
03- एच एफ डीलक्स, काला लाल रंग CG 04 CX 6655, चेचिस नंबर MBLHA11EMB9G00166, इंजन नंबर HA11ECB9G00454
04- एक्टीवा सिल्वर CG 04 HT 2793, चेचिस नंबर ME4JF504AFT024906, इंजन नंबर JF50E12025866
गिरफ्तार आरोपी
होरीलाल साहू उर्फ मोनू साहू पिता रामअवतार साहू उम्र 21 साल पता ग्राम सिंगारपुर, थाना भाटापारा ग्रामीण, जिला बलौदाबाजार.
