रात में सोने को लेकर हुआ विवाद, पत्थर से कुचलकर की थी हत्या

भिलाई- छावनी थाना पुलिस ने वर्ष 2022 में हुई अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. मछली मार्केट पावर हाऊस भिलाई मे 1 सितंबर 2022 को एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी. घटना में लंबा समय बीत जाने के बाद आरोपी दोबारा मछली मार्केट पहुंच गया. छावनी पुलिस के द्वारा क्षेत्र मे शुक्रवार को मुखबिर सूचना मिली मछली मार्केट पावर हाऊस भिलाई मे मृतक मोहम्मद फिरोज के संदेही होने की सूचना पर उसे पकड़ा गया. पूछताछ करने पर अपना नाम व पता शाहजाद खान पिता स्व. यूसूस उम्र 27 वर्ष सा. चिमनीभांठा ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा थाना मानिकपुर जिला कोरबा छ.ग. बताये. आरोपी ने बताया कि दिनांक 01/09/2022 को रात्रि के समय जगह पर सोने की बात को लेकर विवाद होने पर मोहम्मद फिरोज के सिर मे सीमेन्ट के बने पत्थर से उसके सिर व चेहरा मे पटक कर हत्या करना स्वीकार किये. थाना छावनी के अपराध क्रमांक 392/2022 धारा 302 भा.द.वि. का आरोपी होने से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पाये जाने से माननीय न्यायालय दुर्ग मे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है. उप निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक नीलकंठ यदु,आरक्षक मनोज सिंह की सराहनीय भूमिका रही.
