शहर में लगे विज्ञापन होर्डिंग की मजबूती का किया निरीक्षण, खतरनाक होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई

रायपुर – रायपुर शहर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों एवं मुख्य मार्गो में लगी हुई विज्ञापन होर्डिंग की मजबूती का निरीक्षण अभियान पूर्वक प्रारंभ किया गया है. जनहित में जनजीवन सुरक्षा की दृष्टि से आज नगर निवेश मुख्यालय उड़नदस्त द्वारा नगर निगम क्षेत्र में सड्डू पेट्रोल पंप के सामने लक्ष्मी ट्रेडर्स के ऊपर छत पर लटक रही खतरनाक होर्डिंग को काटने की कार्यवाही की गई. लोधी पारा चैक मोवा में छत पर लटक रही खतरनाक होर्डिंग को काटने की कार्यवाही की गई. ऐसी सभी लटक रही खतरनाक होर्डिंग को चिन्हित करके जनहित में जनजीवन सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल काटने की कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनिष्चित करने के निर्देश दिये गये.
नगर निवेश विभाग मुख्यालय एवं नगर निगम जोनो की नगर निवेश विभाग टीमों ने जीई रोड में मारूती बिजनेस पार्क के पास अनुपम गार्डन के पास, भारत माता स्कूल के पास, एम्स परिसर के पास, टाटीबंध चैक में, जीई रोड में बैंक आॅफ बडौदा, ज्ञान टावर, कबीर नगर चैक कचना, सड्डू सहित विभिन्न स्थानों एवं मार्गो में विभिन्न एजेंसियों द्वारा लगाये गये विज्ञापन होर्डिंग की मजबूती का निरीक्षण अभियान पूर्वक किया गया. इस दौरान जोन 6 नगर निवेश विभाग ने अभियान के तहत गोकूल नगर क्षेत्र में टूटी मिली विज्ञापन होर्डिंग को थ्रीडी से पूरी तरह तोडने की कार्यवाही जनहित में जनजीवन सुरक्षा की दृष्टि से की. सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में लगी विज्ञापन होर्डिंग की मजबूती का निरीक्षण जोनो में नगर निवेश विभाग के अभियंताओं द्वारा स्थल निरीक्षण करके किया जायेगा. नगर निगम आयुक्त ने नगर निवेश विभाग के अभियंताओं को स्पष्ट निर्देशित किया है कि हाल ही में घाट कोपर मुंबई में हुए विज्ञापन होर्डिंग हादसे जैसी कोई भी घटना या हादसा रायपुर शहर में कदापि नहीं होना चाहिए. ऐसा हादसा रायपुर में न हो इसलिए सभी होर्डिंग की अतिशीघ्र जांच उनकी मजबूती के संदर्भ में किया जाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने कहा गया.
