सुपेला अंडर ब्रिज का आवाजाही हुआ शुरू

भिलाई- सुपेला अंडर ब्रिज को यात्रियों की आवागमन के लिए खोल दिया गया है. जिसका फायदा यात्रियों को मिलेगा. डीआरएम रायपुर रेलमंडल संजीव कुमार ने गुरूवार को रात 9 बजकर 45 मिनट में नारियल फोड़कर लोकार्पण किया. एजेंसी ने अंडरब्रिज का काम 17 अगस्त 2022 से काम शुरू किया था. एक साल में इस काम को अगस्त 2023 तक पूरा कर देना था. अब जाकर यह काम पूरा हुआ.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि तीन एक्जिट वाला अंडरब्रिज आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. इसके शुरु होने से टाउनशिप में सेक्टर 2, सेक्टर 6, सेक्टर 4, सेक्टर 5, और पटरीपार क्षेत्र में सुपेला, वैशाली नगर, राधिका नगर, रामनगर में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा. इसके शुरु होने से आकाशगंगा, सुपेला बाजार, दक्षिण गंगोत्री आने-जाने के लिए राहगीरों को 4 किलोमीटर का दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, इससे उनके समय और ईंधन दोनों की बचत होगी. यह अंडरब्रिज 26 करोड़ की लागत से यह बनकर तैयार हुआ है.
