
सीबीएसई के 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित, सीएम साय ने दी बधाई
सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 आज 13 मई को जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र, सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन देखने का Direct Link आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. इस साल 87.98 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की है. लड़कियों ने 6.40 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ लड़कों को पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि 91 प्रतिशत से अधिक लड़कियों ने परीक्षा पास की है. इस साल 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 87.98% रहा, जबकि 10वीं क्लास का पास प्रतिशत 93.60% रहा. छात्र अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डाल कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर जाएं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
इसके बाद होमपेज पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
सीबीएसई 10वीं या 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर,स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी सबमिट करें.
अनंतिम मार्कशीट देखें और डाउनलोड करें.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई
सीबीएसई उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बधाई दी. उन्होंने अपने X पर लिखा कि सीबीएसई के 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित हुए हैं. यह हर्ष का विषय है कि 12वीं में 87.98 प्रतिशत परीक्षाफल रहा.
सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.
जिन छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे वे निराश न हों. कोशिश करते रहें सफलता एक दिन जरूर कदम चूमेगी.