
UGC NET 2024 के आवेदन की तारीख बढ़ी
UGC NET 2024 के आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. अब आवेदक 15 मई तक फार्म भरे जा सकते हैं. पहले इसकी आखिरी तारीख 10 मई थी और टेस्ट 16 जून को होनी थी. NET के फीस जमा करने की अंतिम तिथि 17 मई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 18 जून को आयोजित की जाएगी. अब इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का स्टेप्स वेबसाइट पर दिया गया है.
बता दें कि UPSC की परीक्षा 16 जून को होनी है और NET परीक्षा की तारीख भी उसी तारीख को रखी गई थी. जिसका छात्रों ने विरोध किया था. इस विरोध के बाद UGC ने टेस्ट की तिथि बढ़ा दी है.
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर “यूजीसी नेट जून 2024 पंजीकरण/लॉगिन” लिंक ढूंढें और क्लिक करें.
पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें. यदि आप पहले से पंजीकृत हैं, तो बस मांगे गए विवरण के साथ लॉग इन करें.
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.