
भिलाई : आगामी प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन 25 दिसम्बर क्रिसमस पर्व के अवसर पर भिलाई में यूनाइटेड क्रिस्चियन कौंसिल द्वारा आयोजित क्रिसमस वेलकम महारैली सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 9 तक निकाली गई. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने भी रैली के साथ पैदल चलकर अपनी सहभागिता दी.
इस दौरान सांसद विजय बघेल ने मसीह समाज के लोगों समेत पूरे प्रदेश वासियों को आगामी क्रिसमस पर्व की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, शांति के प्रतीक माने जाने वाले मसीह समाज के आराध्य प्रभु यीशु मसीह के जीवन से प्रेम, समर्पण और त्याग की सीख सभी को लेना चाहिए.