धारदार हथियार से हमला कर बुजुर्ग पिता को सौतेले बेटे ने उतारा मौत के घाट

बिलासपुर- सीपत क्षेत्र में एक बुजुर्ग पिता को सौतेले बेटे ने सालों से चल रहे जमीन विवाद और पत्नी पर बुरी नजर डालने के कारण धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से बाइक और एक चाकू बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सीपत क्षेत्र के ग्राम सेलर निवासी कुशल साहू (70 वर्ष) की बुधवार को घर से 3 किमी दूर खेत में लाश मिली थी. मृतक के शरीर में चोट के निशान मिले थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की, तो पता चला कि मृतक की मंगलीन साहू और सहेली साहू नामक 2 पत्नी हैं.
दरअसल, मृतक कुशल साहू ने वर्ष 2018 में अपनी 25 एकड़ जमीन का बंटवारा किया था. बची हुई 10 एकड़ जमीन में मृतक खुद खेती कर रहा था. मृतक की पहली पत्नी ने बताया कि उसके सौतेला बेटे दीपक साहू ने हत्या की है. घटना के बाद से वह फरार है. पुलिस की टीम ने जानकारी मिलते ही उसकी तलाश शुरु कर दी. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दीपक साहू शुक्रवार की तड़के सुबह अपने घर आने वाला है. पुलिस की टीम छुपकर उसका इंतजार करने लगी और उसके आते ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी दीपक साहू ने कहा कि, जमीन बंटवारे को लेकर पिता से विवाद था. इसके अलावा वह मेरी पत्नी पर भी वह बुरी नजर रखता था, इसलिए उसकी हत्या कर दी.
