फर्जी 10वीं अंकसूची दस्तावेज तैयार कर बीएसपी में नौकरी करने वाला कार्मिक गिरफ्तार

भिलाई- भिलाई इस्पात सयंत्र में अनुकंपा नियुक्ति के लिए फर्जी अंकसूची तैयार कर नौकरी पाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471 के तहत जुर्म दर्ज किया है. भिलाई के भट्ठी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुडंरदेही बालोद निवासी मंथीर राम टंडन ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें बताया कि उसके पिता लैनू राम टंडन बीएसपी के कोक ओवन विभाग में सीनियर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे. वर्ष 1990 में पिता मेडिकल अनफिट हो गए. इसके चलते छोटे भाई किशन लाल पुरई-उतई निवासी ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन लगाया. तब उसने 10वी का अंकसूची लगाया था जबकि छोटे भाई 10वी की परीक्षा में फेल हो गया. लेकिन कूटरचित हाईस्कूल सर्टिफिकेट 10वीं अंकसूची दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करते हुए छोटे भाई किशन लाल ने भिलाई इस्पात संयंत्र में नियमित कर्मचार्री के रुप में एमएम सिविल मेंटनेस विभाग सेक्टर-9 अटेंण्डेंट सिविल के पद पर नियुक्ति मिली. आरोपी किशनलाल द्वारा नियुक्ति के समय भिलाई इस्पात सयंत्र में प्रस्तुत दस्तावेजों/शैक्षणिक अंकसूची को सयंत्र प्रबंधन से जप्त किया गया. आरोपी द्वारा वर्ष 1994 से वर्तमान समय तक कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर किया जा रहा था. पुलिस ने शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच कर किशन लाल ने अंक सूची फर्जी पाया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
