अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील
राजनांदगांव – अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं मतदाता जागरूकता अभियान राजनांदगांव के ब्रांड एंबेसडर मृणाल चौबे ने जिले के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं, जो भारत में रहते है. इस समय पूरे देश में मतदान दिवस मनाया जा रहा है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. राजनांदगांव जिला कला, संस्कृति, खेल सहित अन्य क्षेत्रों में अव्वल है. जिले के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान के क्षेत्र में भी राजनांदगांव जिले को अव्वल बनाएं. उन्होंने कहा कि मैं अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगा. उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर राजनांदगांव जिले को मतदान के क्षेत्र में अव्वल बनाने का आग्रह किया है.