प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की फोटो से छेड़छाड़, थाने में दर्ज शिकायत
बिलासपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की फोटो को एडिट कर भगवान का रूप देकर महिला की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के मामले में बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यसमिति के सदस्य धनंजय गोस्वामी ने शिकायत किया है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र बिलासपुर का है.
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा युवा मोर्चा के कार्यसमिति के सदस्य धनंजय गोस्वामी ने अपनी शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर सूर्या कश्यप नाम के युवक की आईडी से यह आपत्तिजनक पोस्ट की गई है. सूर्या कश्यप द्वारा एक पोस्ट फेसबुक पर शेयर किया गया, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह की फोटो को भगवान रूपी एवं बीच में एक महिला की आपत्तिजनक फोटो लगाया गया. धनंजय गोस्वामी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 153 ए के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की सायबर सेल के माध्यम से युवक की तलाश की जा रही है.