
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में वोटर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भानुप्रतापपुर सीट पर हो रहे मतदान में पहले चार घंटे में 31.27 प्रतिशत मतदान हुआ. पहले दो घंटे में जहां 9.89 प्रतिशत वोट पड़े थे, वहीं अगले दो घंटे में मतदान प्रतिशत तीन गुने से अधिक बढ़ गया है.
कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी, भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम और सर्व आदिवासी समाज के अकबर राम कोर्राम वोट डाल चुके हैं. मतदान के प्रति लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा.
इस विधानसभा क्षेत्र में 256 बूथ बनाए गए है, इनमें 17 शहरी क्षेत्र में तो 239 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है. विधानसभा क्षेत्र में 99 बूथ नक्सल प्रभावित हैं. जिनमें से 10 अतिसंवेदनशील तथा 47 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं. इसके अलावा 23 मतदान केंद्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील हैं. इसे देखते हुए यहां पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.