अब बच्चे करेंगे जादुई पिटारा से पढ़ाई, शिक्षिका वर्षा यादव द्वारा बनाये जादुई पिटारा का हुआ उद्घाटन

भिलाई – एजुकेशन सिस्टम को अधिक बेहतर बनाने के लिए शासकीय प्राथमिक शाला मरोदा टैंक भिलाई में मुस्कान पुस्तकालय, जादुई पिटारा, खेलगढ़िया बाक्स का उद्घाटन किरण चंदवानी (शहरी विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक) द्वारा किया गया. इन कार्यों को विद्यालय की शिक्षिका वर्षा यादव ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ पूर्ण किया.
इस जादुई पिटारे में विद्यार्थियों के लिए बाक्स मे कठपुतली, बिन्दू कार्ड (डोमिनोज), मैचिंग कार्ड, वर्णमाला कार्ड, फ्लेस कार्ड, पाॅकेट बोर्ड, मेमोरी कार्ड, टेलीग्राम, ट्रेसिंग कार्ड आदि की उपलब्ध विद्यालय अनुदान से किया गया. इन सबके माध्यम से समर कैंप मे विद्यार्थियों को बड़ी सहजता से सिखाया जा रहा है. साथ ही साथ धीमी गति से सीखने वाले विद्यार्थियों को भी उपचारात्मक शिक्षण प्रदान किया जा रहा है. सहायक शिक्षक वर्षा यादव एक नवाचारी शिक्षिका हैं जो सदैव कुछ न कुछ नया अपने विद्यार्थियों के लिए करती रहती हैं. इनके कार्यों में सहायक शिक्षक ज्योति चौहान का भी सहयोग है.
उक्त उद्घाटन कार्यक्रम मे संस्था के प्रभारी प्रधान पाठक जयश्री वर्मा, वर्षा यादव (सहायक शिक्षक), ज्योति चौहान सहायक शिक्षक, सीमा राय (सहायक शिक्षक) तथा संकुल समन्वयक टीकम सिंह साहू उपस्थित रहें.
