जो संविधान बदलने की बात कर रहा है….. उसकी कुर्सी ही बदल दो : डॉ. यादव
राजनांदगांव – बौद्ध कल्याण समिति एवं बौद्ध समाज के तत्वावधान में आज देवनाप्रिय सम्राट अशोक की जयंती का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पूर्व प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव ने कहा कि हिस्ट्री टीचेस अस टु बी अवेयर आफ इनमीज ऐंड फ्रेंड्स, स्पेशली इन पोलिटिकल फील्ड्स इन डेमोक्रेटिक इंडिया. हमारे बहुजन समाज में भी, कांग्रेस और बीजेपी के आका लोगों द्वारा अम्बेडकरवादियों की राजनीतिक विचारधारा में पलीता लगाने के लिए, कुछ चम्मचों को पाल रखा है, जो बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के धम्म और राजनीति को तो समझते नहीं हैं, लेकिन जयभीम बोलने में सबसे आगे रहते हैं, लेकिन नाम बाबा साहेब डॉ.अम्बेडकर का लेते हैं. जो संविधान बदलने की बात कर रहा है….. उसकी कुर्सी ही बदल दो…..संविधान खतरे में है.. मतलब हमारी आजादी खतरे में है….
इस अवसर पर पूर्व प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव, बौद्ध विहार भिक्षुभन्ते, बौद्ध कल्याण समिति के अध्यक्ष कांति फुले, समिति के सचिव, प्रवक्ता विनोद श्रीरंगे व बौद्ध समाज के प्रमुख वरिष्ठता एंव समाज के कार्यकर्तागण मौजूद रहे.
आपको बता दें कि इस भरी गर्मी लकलकाती धूप में एकजुटता का परिचय देते हुए सभी सामाजिक बंधु वरिष्ठ, युवा, महिला, बच्चे सभी ने भारी संख्या में अशोक सम्राट जंयती कार्यक्रम में उपस्थित रहे.