102 वर्षीय मनोहर पटेल ने पहली बार किया होम वोटिंग
राजनांदगांव – डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तेन्दूनाला निवासी 102 वर्षीय मनोहर पटेल ने होम वोटिंग के माध्यम से पहली बार लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान कर अपना मताधिकार का उपयोग किया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग की पहल सार्थक सिद्ध हो रही है, जिससे केन्द्रों तक पहुंच पाने में असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं सहित 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर बैठे ही वोट देने की सुविधा उपलब्ध कराया गया है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में भारत निर्वाचन आयोग के उद्देश्यों को परिलक्षित करते हुए जिले में होम वोटिंग के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों द्वारा बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों के घरों में जाकर मतदान कराया गया. मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था की गई.
मनोहर पटेल को बढ़ती उम्र के कारण आंखो से दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन मतदान अधिकारियों के घर पर आने की जानकारी मिलने पर उनके चेहरे में उत्साह दिखा. श्री पटेल पहले प्रत्येक निर्वाचनों में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करते थे. वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि गांव में सबसे अधिक उम्रदराज के व्यक्ति हैं. श्री पटेल ने बताया कि परिजनों के सहयोग से पिछले विधानसभा निर्वाचन में मतदान केन्द्र में जाकर दिया था. सबसे पहले मतदान अधिकारियों द्वारा मतदाता मनोहर पटेल को होम वोटिंग की प्रक्रिया के संबंध में पूरी जानकारी दी गई. श्री पटेल ने कहा वे पहली बार घर पर ही मतदान कर देश के लोकतंत्र में सहभागिता निभा रहे हैं. इससे पहले मतदान केन्द्र में जाकर वोट करते थे. श्री पटेल को आंखों से नहीं दिखाई देने के कारण मतदान करने के लिए नाती बहू ने सहयोग किया. पहले वे मतदान केन्द्र परिजनों के साथ जाकर वोट दिया करते थे. उन्होंने निर्वाचन आयोग और मतदान अधिकारियों को धन्यवाद दिया.