बीजापुर में UBGL ब्लास्ट, मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे एक जवान घायल, सीएम साय ने जताया दुख
बीजापुर- लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट के लिए वोटिंग चल रही है. इसी बीच बीजापुर में यूबीजीएल फटने से एक जवान के घायल होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बीजापुर के भैरमगढ़ थाना इलाके के चिहका में IED ब्लास्ट हो गया. इसमें एरिया डॉमिनेशन पर निकले CRPF-62/E के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी को बाएं पैर और बाएं हाथ में चोट आई है, eh. CRPF जवान चिहका पोलिंग बूथ के आसपास के दायरे में एरिया डॉमिनेशन के लिए निकले थे.
इससे पहले बीजापुर में पोलिंग बूथ से 5 सौ मीटर दूर ग्रेनेड फटने से एक जवान को चोट आई है. उसूर थाना इलाके के गलगम में CRPF-196 बटालियन के जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे. इसी दौरान UBGL सेल ब्लास्ट होने से एक जवान को चोट आई है. जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जवान के घायल होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है, eh. सीएम साय ने कहा कि बस्तर लोकसभा में जारी मतदान के बीच बीजापुर में UBGL ब्लास्ट होने से मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे एक जवान के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. घायल जवान के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर है. जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
बस्तर लोकसभा में जारी मतदान के बीच बीजापुर में UBGL ब्लास्ट होने से मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे एक जवान के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है।
घायल जवान के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर है। जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 19, 2024