बिरयानी के गटर में दम घुटने से दो लोगों की मौत
रायपुर- रायपुर स्थित अशोका बिरयानी सेंटर में गटर साफ करने उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अशोका बिरयानी सेंटर का है. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम 19 वर्षीय डेविड साहू पिता यशवंत राम, खामहरिया जिला धमतरी निवासी है. दूसरा मृतक युवक नाम 30 वर्षीय नीलकुमार पटेल पिता जगदीश पटेल, खुटादरहा जांजगीर का रहने वाला था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लाभांडी स्थित अशोका बिरयानी के गटर टैंक की सफाई के लिए बिरयानी सेंटर के दो कर्मचारियों को गटर में उतारा गया था, जो अज्ञात कारणों से गटर में फंस गए. फिर किसी तरह प्रयास करके दोनों को निकाला गया और वी.वाय.केयर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.
घटना को लेकर एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि अशोका बिरयानी होटल के 2 कर्मचारियों की गटर साफ करने के दौरान मौत हुई है. इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.