निगम आयुक्त अभिषेक ने कचरा निपटान का लिया जायजा
राजनांदगांव – नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता कचरा निपटान का जायजा लेने आज सुबह नवागांव टेंचिंग ग्राउण्ड पहुॅचे और सभी मशीने दुरूस्त रख शीघ्रता से कचरा निपटान करने के निर्देश तकनीकि एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये.
टेंचिंग ग्राउण्ड में कचरा निपटान करने की विभिन्न प्रक्रियाओं का आज आयुक्त श्री गुप्ता ने जायजा लिया और अधिकारियों से कर्मचारियों व मशीनों के संबंध में जानकारी लिये. स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी व कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके ने जानकारी दी कि बेलिंग फटका मशीन मंे अनुपयोगी प्लास्टिक को प्रोसेस कर सीमेंट प्लाट भेजने बंडल तैयार किया जा रहा है. डम्प कचरा दो छन्नी मशीन से खाद व प्लास्टिक अलग किया जा रहा है, कम्पोस्ट मशीन में गिला कचरा खाद तैयार करने डाला जा रहा है, लगभग 2 माह की प्रक्रिया से खाद तैयार किया जाता है.
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि कचरा निपटान प्रक्रिया में तेजी लावे, पोकलेन, जे.सी.बी. व सभी मशीने दुरूस्त रखे जिससे कार्य में रूकावट न आवे, सभी कर्मचारी उपस्थित रहकर निर्धारित समय तक इमानदारी से कार्य करे, इसके अलावा ठेकेदार को भी कचरा निपटान जल्द करने निर्देशित करे, जिससे हमारे सभी कचरे का समुचित रूप से निपटान हो सके. उन्होंने कहा कि आगामी बरसात में खेती किसानी व उद्यान के लिये खाद की आवश्यकता होगी, जिसे ध्यान में रखकर किसानों तथा फार्म हाउस संचालकों से सम्पर्क कर खाद का विक्रय करे.
इस अवसर पर सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, स्वास्थ्य अधिकारी दीपक अग्रवाल, उपअभियंता सुषमा साहू, अशोक देवांगन व अनुप पाण्डे, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा,स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू, मिशन क्लीन सिटी सहायक प्रभारी पवन कुर्रे, सह उद्यान प्रभारी दिलीप गिरी व प्र.पटवारी मिलिन्द रेड्डी व स्वास्थ्य अमला उपस्थित थे.