डॉल्फिन बस खड़े ट्रक से जा टकराई, हादसे में ड्राइवर की मौत
कोरबा- कोरबा से पुरी के बीच चलने वाली डॉल्फिन बस सर्विस की एक यात्री बस सुबह-सुबह दुर्घटना का शिकार हो गई. ओडिशा के अंगुल के पास बस सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी. हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है. बस में 26 लोग सवार थे. इनमें कोरबा के 15 और रायगढ़ के 11 यात्री शामिल थे. घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया. सूचना मिलते ही अंगुल पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम 6 बजकर 10 मिनट पर कोरबा टीपी नगर बस स्टैंड से पुरी के लिए डॉल्फिन की यात्री बस रवाना हुई. इसमें 15 लोग सवार थे. बाद में रायगढ़ में 11 लोग बस में और चढ़े. 26 लोगों को लेकर बस ओडिशा जा रही थी, लेकिन अंगुल के पास मंगलवार सुबह 5 बजे वो खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई, वहीं हेल्पर गंभीर रूप से घायल है. बस में सवार 6 यात्री भी घायल हुए हैं, जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.