13 अप्रैल को बस्तर आएंगे राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं की ली बैठक
रायपुर- छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान होगा. इसको लेकर कांग्रेस तैयारियां तेज कर दी हैं, कांग्रेस नेता 13 अप्रैल को बस्तर दौरे पर आएंगे. बता दें कि, इससे पहले 8 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर के चुनावी दौरे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने बस्तर के छोटे आमाबाल गांव में विशाल आमसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बस्तर दौरा प्रस्तावित है.
कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 13 अप्रैल को बस्तर पहुंचेंगे और आम सभा को संबोधित करेंगे, eh. जिसको लेकर आज प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राहुल गांधी के बस्तर प्रवास के संबंध में संभाग मुख्यालय जगदलपुर के राजीव भवन में पूर्व विधायक, पार्षद दल, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एन.एस.यू.आई. सहित कार्यकर्ताओं की बैठक ली.