तीन अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, पुलिस से बचने वॉकी टॉकी से रहते थे एक्टिव

दुर्ग- दुर्ग पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो चोरी की कार से भोपाल से छत्तीसगढ़ कार में आये और रायपुर और दुर्ग भिलाई में अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इन तीन शातिर चोरों ने दूसरे राज्य में भी चोरी की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, सोना, चांदी के जेवरात, कैश और वॉकी-टॉकी सहित अन्य सामान जब्त किया गया है. तीनों ही आरोपी भोपाल के रहने वाले हैं और पुराने चोर हैं. शातिर चोरों ने सात सुने मकानों का ताला तोड़कर 10 लाख रुपये का सामान पार किया.

पुलिस ने बताया कि चोरी के मामले में राजस्थान की जेल में बंद थे. वहां से छूटे तो 6 मार्च की शाम सेक्टर-10 स्थित तालपुरी इसके अगले दिन 7 मार्च को पद्मनाभपुर में रेकी कर रहे थे, तभी पुलिस से इनका सामना हुआ. भागने के दौरान आरोपियों ने क्राइम टीम के कॉन्स्टेबल चित्रसेन साहू को कार से कुचलने की कोशिश भी की. जिसका फोटो पुलिस को सीसीटीवी कैमरा में मिला इसी के आधार पर तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोरी के मामले में पांच चोरी का खुलासा किया.
गिरफ्तार आरोपी
अनूप सिंह एलआईसी 04 सी सेक्टर शहपुरा भोपाल एपपी निवासी, अमित सिंह 106 कोलार रोड भोपाल एमपी,
राकेश कुशवाहा मकान नंबर 10 चुनाभट्ठी कोलार रोड भोपाल.
