कुम्हारी बस दुर्घटना में अब तक 15 कर्मचारियों की मौत, सीएम साय ने जताया दुख

रायपुर– कुम्हारी में मंगलवार देर रात करीब साढ़े 8 बजे के आसपास कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी मुरुम खदान में जा गिरी. मिली जानकारी के मुताबिक, भीषण हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 16 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एम्स रायपुर और दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और बचाव कार्य में जुट गई है. मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौजूद रहें. वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने शोक जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी है.
https://x.com/vishnudsai/status/1777751477798527473
इस हादसे पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा, इस पूरे घटना की मजिस्ट्रियल जांच होगी. घायलों के इलाज की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. मृतक परिवार के परिजनों को केडिया प्रबन्धन की ओर से 10 लाख रुपये एवं उनके परिजनों को केडिया में रोजगार देने की बात कही गई है. वहीं कलेक्टर ने कहा, अब तक 12 लोगों की मौत कन्फर्म है, बाकी घायलों का ईलाज जारी है.
हादसे में इनकी हुई मौत
कौशिल्या बाई निषाद उर्फ सत्या पति हगरू निषाद, रामनगर कुम्हारी
राजू राम ठाकुर,
त्रिभुवन पाण्डे
मनोज ध्रुव
मिकू भाई पटेल
कृष्णा, केनाल रोडे खुर्सीपार
रामविहारी यादव, शास्त्रीय नगर भिलाई
कमलेश देशलहरे पिता तुलसीराम देशलहरे सेक्टर-4 भिलाई
परमानंद तिवारी चरोदा
पुष्पा देवी पटेल पिता फूलचंद पटेल खुर्सीपार
शांतिबाई देवांगन पति विहारी लाल देव
सव्यनिशा पति अभय, रामनगर कुम्हारी
अमित सिरहा, शंकर नगर दुर्ग
गुरमित सिंह ड्राइवर
