आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, मंदिरों में जगमाएंगे आस्था के जोत, 9 दिन बहेगी भक्ति की धारा

राजनांदगांव- आज 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र के साथ हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिन से अन्य आठ दिन अब्टमी 17 अप्रैल तक शहर सहित वनांचलो के मंदिरो में धूमधाम से मनाये जाने की तैयारी हो गयी है. विभिन्न माता के मंदिरों में आज मंगलवार 9 अप्रैल से आस्था के जोत सहित जंवारे की स्थापना हो रही है. आज सुबह से बड़ी संख्या मे लोग मंदिरों मे पहुंचकर माता के दर्शन कर पूजा अर्चना कर मनोकामना के साथ शक्ति की कामना कर रहे है.
राजनांदगांव की मां शीतला सिध्दपीठ, काली मंदिर, मां पाताल भैरवी, चंडी मंदिर, दुर्गा मंदिर, गायत्री मंदिर, मां बम्लेश्वरी मंदिर डोगरगढ़, भवानी मंदिर भंडारपुर करेला आदि में ज्योति कलश स्थापित करने के साथ पूजा पाठ की धूम रहेगी. प्रशासन सहित सेवा भावी संस्थाओं ने जगह-जगह दवाईयों, पेयजल के साथ नाश्ते, भोजन, फलाहार की व्यवस्था की है. इस अवसर पर कई जगह जस गीत व अन्य उत्सव का आयोजन भी भक्तगण करेंगे.
इस अवसर पर भव्य रैलियां भी निकल रही है. मां शीतला मंदिर सिद्धपीठ राजनांदगांव के मुख्य पुजारी राज दुबे महराज ने बताया कि चार सौ साल से अधिक पुराने सिद्धपीठ माता शीतला की सेवा में हमारी चौथी पीढ़ी लगी है. इस मंदिर में जो भी भक्त श्रद्धा से अपनी मनोकामना मांगता है वह जरुर पूरी होती है. उन्होंने बताया कि शीतला मंदिर के नये कक्ष के निर्माण के साथ उसमे लगभग 1500 मनोकामना दीप कलश प्रज्जवलित होना है. आठ अप्रैल को पहले दिन दोपहर दो बजे नगरकल्याण के लिये माता के पास विशेष ज्योति कलश तथा रात दस बजे भक्तो के ज्योति कलशो को प्रज्जवलित किया जायेगा. अन्य आठ दिन विविध आयोजन मंदिर मे होगे.

इसी तरह के आयोजन शहर के मां पाताल भैरवी, काली मंदिर ,दुर्गा मंदिर, गायत्री मंदिर, डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे. ऊपर मंदिर में करीब 9,000 ज्योति कलश, नीचे मंदिर में 900 ज्योति कलश प्रज्जवलित की जाएगी. मां पाताल भैरवी मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश मारु ने बताया कि मंदिर मे 1700 ज्योति कलश स्थापित किये गये है, eh. नौ दिन मंदिर परिसर मे विविध आयोजन होंगे, eh. आदि शक्ति जगजननी का दर्शन करने भीषण गर्मी व चुनावी मौसम में भी इस चैत्र नवरात्र को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. दो दिन से लगातार बारिश से मौसम मे ठंडकता का वातावरण है. हालांकि आगामी समय परीक्षा के समय व भीषण गर्मी के चलते पदयात्री युवा भक्तो की संख्या कम हो सकती है. डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु पहुंचते हैं. चैत्र नवरात्र को लेकर प्रशासन ने डोगरगढ में 800 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था की है. डोगरगढ सहित समूचे लोकसभा क्षेत्र मे पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से नजर रखने के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात किये गये है. डोगरगढ नगरपालिका द्वारा रविवार को मेला ग्राउंड में लगने वाले दुकानों का आवंटन किया गया.
डोगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि नवरात्र पर माता बम्लेश्वरी में ज्योति स्थापना कराने वाले श्रद्धालु भक्तजनों के सुख समृद्धि के लिए दुर्गा सप्तसती का पाठ, शतचंडी हवन आदि विद्वान पंडितों के द्वारा किया जाएगा. विदेशो से भी इस बार कई भक्तो ने मनोकामना ज्योति कलश के लिये रसीद कटवायी है. इसी तरह खैरागढ़ व डोगरगढ मार्ग करेला मार्ग पर पहाडी पर स्थित सुंदर हरे भरे प्राकृतिक सौन्दर्य के मध्य मां भवानी मंदिर मे भी आयोजन को लेकर भक्तो मे उत्साह है. समिति के कर्ताधर्ता सुरेश सर्वेद शर्मा ने बताया कि यहां पर कुल 1200 ज्योति कलश स्थापित किये जा रहे है. मंदिर मे नौ दिन विविध आयोजन होगे. ज्योतिष विधा से जुडे पं पांताजली बाजपेयी ने बताया कि नवरात्र पर पूरे 30 साल बाद अमृत सिध्दि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग तथा अश्वनी नक्षत्र का अदभूत संयोग बन रहा है. चैत्र नवरात्रि में डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों के लिये रेलवे ने डोंगरगढ़ में 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया है, eh. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
नवरात्रि में बड़ी संख्या दर्शनार्थी मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के लिए आते हैं. वहीं रेलवे को तगडी राशि भी प्राप्त होती है, eh, eh. गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित की गई है. वहीं आठ से 17 अप्रैल तक रायपुर- डोंगरगढ मेमू पैसेंजर स्पेशल तथा डोंगरगढ-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का पुन परिचालन किया जाएगा. वहीं बिलासपुर-भगत की कोटी, बिलासपुर-बीकानेर, बीकानेर-बिलासपुर, बिलासपुर-चेन्नई, चेन्नई-बिलासपुर, बिलासपुर-पुणे, पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस, रायपुर-सिकंदराबाद, सिकंदराबाद-रायपुर का ठहराव दिया गया है.
