मित्रों मुझे लाठी से बचा लो.. पीएम मोदी के बस्तर दौरे से पहले कांग्रेस ने कार्टून पोस्ट कर साधा निशाना
रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्तर दौरे के मद्देनजर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट कर निशाना साधा है. कांग्रेस ने इसे ‘भविष्यवाणी’ करार दिया है.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया में कार्टून पोस्ट करते हुए कहा कि बस्तर पधार रहे हैं साहब, स्क्रिप्ट उन्हें मिल चुकी है, लिख कर रख लीजिए यही होने वाला है. एक भी आपके सवालों का जवाब कल भी नहीं दिया जाएगा. भाजपा को ‘वोट रूपी’ लाठी अब जनता मारेगी.
कार्टून में बढ़ती महंगाई, डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम, रोजगार को लेकर सवाल कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी केवल एक ही जवाब दे रहे हैं कि मित्रों मुझे लाठी से बचा लो, ये लोग मुझे जान से मारना चाहते हैं.
बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इस दौरान बस्तर लोकसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को मतदान होने वाला है.