आयुक्त गुप्ता ने मोहारा व मोहड में निर्माणाधीन विकास कार्य का किया निरीक्षण

राजनांदगांव- निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता गुरूवार को वार्ड नं. 47 मोहारा एवं वार्ड नं. 49 मोहड में प्रातः भ्रमण कर अधिकारियों के साथ वार्डो में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था देखे. उन्होंने बंद निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराने अधिकारियोे को निर्देशित किये.
आयुक्त श्री गुप्ता मोहारा एवं मोहड में साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर मोहारा एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण कर कचरा पृथककरण प्रतिदिन करने, खाद बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश सेन्टर प्रभारी को देते हुये कहा कि खाद विक्रय के लिये कृषकों एवं फार्म हाउस वालों से सम्पर्क कर खाद विक्रय करे. उन्होंने वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा से कहा कि गर्मी में संक्रामक बीमारी को ध्यान में रखते हुये साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जावे, नाली नालो की नियमित सफाई करावे, समय समय पर दवा का छिडकाव करे, लोगों को साफ सफाई रखने, स्वच्छता अपनाने समझाईस देवे.

विकास कार्य निरीक्षण के दौरान मोहारा मेला स्थल में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेकर स्वागत द्वार, मंच, एप्रोज रोड, शौचालय निर्माण आदि के बंद कार्य अतिशीघ्र चालू कराने प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव को निर्देशित किये. इसी प्रकार मुक्तिधाम उन्नयन, मोहड में सामुदायिक भवन एवं नाला निर्माण कार्य का जायजा लेकर काम में तेजी लाने, पानी तराई करने के निर्देश दिये. उन्हांेेने कहा कि होली के समय से बंद कार्य जल्द प्रांरभ करावे, कार्य प्रारंभ नही करने पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करे. साथ ही उप अभियंता प्रतिदिन कार्य की मानिटरिंग करे, पेयजल संबंधी समस्या या शिकायत का स्थल निरीक्षण कर निराकरण करावे.
निरीक्षण के दौरान प्र.सहायक अभियंता पिंकी खाती, उप अभियंता तिलक राज ध्रुव व जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू, मिशन क्लीन सिटी सहायक प्रभारी पवन कुर्रे, सहायक उद्यान प्रभारी दिलीप गिरी, प्र.पटवारी मिलिन्द रेड्डी उपस्थित थे.
