14 अप्रैल को मनाई जाएगी डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती

भिलाई- मरोदा सेक्टर के पार्क में आदिवासी मातृशक्ति संगठन की बैठक हुई. बैठक में संगठन ने कहा कि भिलाई इस्पात संयत्र के कर्मचारियों का 39 महीने का एरियर्स नहीं दिया जा रहा है. हमारे बच्चों के साथ-साथ हमारे परिवार का भी हक मारा जा रहा है. एरियर्स नहीं मिलने से हमारे बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. महिलाओं ने कहा कि महंगाई में एरियस नहीं मिलने से हमारे परिवार के कार्ययोजना में बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. संगठन निवेदन करती है कि कर्मचारियों का एरियर्स जल्द दिया जाए. संगठन ने तय किया है 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी.

बैठक में मुलेश्वरी, डालिया, बबीता, अष्लेश, लोकेश्वरी, उमा सिंह, दीपेश्वरी, पल्लवी, डेरहीन, भुवनेश्वरी चंद्रिका, सुरेंद्र, दिनेश्वरी,चंद्रकला आदि उपस्थित थे.
