राजनांदगांव से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने नामांकन दाखिल किया
राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान चरणदास महंत, विधायक भोलाराम साहू उनके साथ थे. शहर के स्टेट स्कूल में सभा का आयोजन के साथ ही रैली निकाली जाएगी. वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, वहीं भाजपा ने सांसद संतोष पांडे को दोबारा अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं इस लिहाज से राजनांदगांव लोकसभा सीट वीआईपी सीट मानी जा रही है.