मार्निंग वॉक के दौरान वृद्ध की गले से सोने की चेन लेकर भागे चोर

दुर्ग- जिले में एक महिला पर झपट कर सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. यह घटना नेवई थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नेवई पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ धारा 356 व 379 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है. नेवई पुलिस ने बताया कि अजय पाण्डेय (53 वर्ष) मैत्रीकुंज रिसाली ने बताया कि उनकी मां प्रमिला पाण्डेय (70 वर्ष) करीब साढ़े 5 बजे रोजाना की तरह मार्निंग वॉक पर गई थी. करीब सवा 6 बजे वह घबराहट में चिल्लाते हुये घर आई और बताई कि जब 5.55 बजे अवंती उद्यान मैत्रीकुंज के पास वह टहल रही थी, तभी एक अज्ञात लडक़ा जिसकी उम्र करीब 25 साल होगी, पीछे से पैदल आया और उनके गले में पहनी सोने का चैन को बल पूर्वक खींच कर भाग निकला. सोने की चेन का वजन करीब 2.5 तोला और कीमत 1 लाख रूपये है.
