मर्चेन्ट मिल विभाग में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन

भिलाई इस्पात संयंत्र में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान मर्चेन्ट मिल विभाग में, मुख्य महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम) एम के गोयल के मार्गदर्शन में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
श्री गोयल ने अपने उद्बोधन में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम में वहां उपस्थित सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा, की महात्मा गाँधी जी द्वारा सिखाये गए स्वच्छता के पथ पर चलते हुए मर्चेंट वायर रॉड मिल ने स्वच्छता अभियान का आयोजन किया है. इस स्वच्छता अभियान को आगे भी निरंतर जारी रखना है एवं प्रत्येक व्यक्ति को दृढ़ इच्छा से स्वच्छता को अपने दैनिक दिनचर्या में अपनाकर अपने आसपास के व्यक्तियों को भी इसके लिए प्रेरित करना है. हम सभी को एकजुट होकर इसके लिए कार्य करना होगा तभी स्वच्छता के उद्धेश्य को प्राप्त किया जा सकता है. मर्चेंट वायर रॉड मिल के कैंटीन एवं श्रम मंदिर के आसपास की सफाई की गई. घर एवं आसपास के स्थानों में साफ-सफाई रखने के साथ साथ कार्यस्थल को भी साफ़ रखना अति आवश्यक है. इसी के महत्व को बताने और कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु भी समय समय पर इस तरह के स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
इस अवसर पर मर्चेन्ट मिल विभाग के अनुभाग प्रमुख, महाप्रबंधक (प्रचालन) हरिरमानी, सहायक महाप्रबंधक (प्रचालन) रमाकांत गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी (एमडब्ल्यूआरएम) डी के पटेल एवं सहायक महाप्रबंधक (प्रचालन) मनीष कुमार सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्मिक विभाग मिल्स् जोन-1 सें उप-प्रबंधक समायला अंसारी, राजेश कुमार पाण्डेय हरीश बैतुले एवं जितेन्द्र कुमार सोनी की सहभागिता और योगदान सराहनीय रही.
