प्रेम कहानी का अंत: पति-पत्नी ने की खुदकुशी, पेड़ से लटकती मिली लाश

दुर्ग– जिले के पाटन ब्लाक के ग्राम खुडमुड़ी में पति-पत्नी ने पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक-युवती 6 महीने पहले भागकर शादी की थी. मामला पाटन थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान युवती द्रौपदी साहू पास के ही गांव झीट की रहने वाली थी, जबकि लड़का खुडमुड़ी निवासी ओमनलाल चक्रधारी बताया जा रहा है. पाटन पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना सोमवार के सुबह की बताई जाती है. पुलिस की जांच के अनुसार युवक-युवती दोनों ही एक-दूसरे से प्रेम करते थे, वे शादी भी करना चाहते थे. परंतु पारिवारिक भय की वजह से उन्होंने संभवतः भागकर शादी कर ली. लेकिन घर वाले को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इसलिए उन्होंने खुदकुसी कर ली. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
