टाटा इंडिका कार में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान

दुर्ग- रिसाली के डीपीएस चौक के पास चलती कार में आग लग गई. इस दौरान पूरी कार आग की चपेट में आकर जल गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, जब रिसाली से सेक्टर एरिया की तरफ आ रही टाटा इंडिका कार भिलाई की तरफ जा रही थी. इसी बीच अचानक कार के बोनट के पास से धुआं उठने लगा. ड्राइवर अपनी सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल नीचे उतर गया इतनी देर में ही कार से धुआं के साथ आग निकलने लगी और कार में भीषण आग लग गई. वहीं तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कार की आग को बुझाया गया. लेकिन इस आगजनी की घटना में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस घटना में ड्राइवर की सूझबूझ से उसकी जान बच गई. आग लगने का कारण कार के अंदर हुई शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
