कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा सीट से कवासी लखमा को बनाया उम्मीदवार
रायपुर- कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार की देर रात 46 नामों की चौथी सूची जारी की है. इसमें छत्तीसगढ़ से सिर्फ बस्तर सीट शामिल है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से पूर्व मंत्री कवासी लखमा को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज मौजूदा सांसद हैं.