दिनदहाड़े लूट: बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे दंपती से लूट

रायगढ़- जिले के अंबेडकर कॉम्पलेक्स के सामने अस्पताल तिराहा के पास दंपती से अज्ञात बाइक सवार दो युवक 46 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस दुकानों व बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है लेकिन दोनों आरोपियों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. मामला खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम का है.
जानकारी के अनुसार, खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुती निवासी पीड़ित बरतराम सिदार ने बताया कि वह गुरुवार की सुबह 11 बजे वह अपनी पत्नी करमीन बाई के साथ मोटर साइकिल में पैसा निकालने अपेक्स बैंक गया हुआ था. जहां दोनों ने अलग-अलग खाते से रकम निकाले. बरतराम सिदार ने अपने खाते से 15 हजार रुपए और पत्नी करमीन बाई ने अपने खाते से 31 हजार रुपए निकाले. इसके बाद दोनों बैंक से घर जाने करीब साढ़े 4 बजे निकले. पीड़ित ने थोड़ी दूर पर पेट्रोल भरवाया और घर जाने के लिए निकला था. पीड़ित बरतराम सिदार ने बताया कि इसी दौरान अंबेडकर कॉम्पलेक्स के सामने अस्पताल तिराहा के सामने दो व्यक्ति एक बाइक में बैठकर पीछे की तरफ से आए और पत्नी के हाथों में रखा रुपयों से भरा झोला छीनकर मंगल बाजार की ओर भाग गए. झोले के अंदर 46 हजार कैश और बैंक पासबुक रखे हुए थे.
पैसा लूटने आए दोनों आरोपियों में से एक बाइक चलाने वाले व्यक्ति ने अपने चेहरे में कपड़ा ढका हुआ था. वहीं लूट की वारदात के बाद पति-पत्नी ने पकड़ो पकड़ो करके चिल्लाया लेकिन लुटेरे कैश लेकर फरार हो गए. खरसिया चौकी पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों को खोजबीन में जुट गई है.
