प्रधान पाठक सस्पेंड: बिना अवकाश आवदेन छुट्टी लेना पड़ा महंगा

दुर्ग- कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निरीक्षण के दौरान स्कूल से गायब हेड मास्टर को निलंबित कर दिया गया है. कलेक्टर निरीक्षण के दौरान धमधा ब्लॉक के शासकीय प्राइमरी स्कूल तुमाकला पहुंची थीं. कलेक्टर ने पहुंचते ही स्कूल के प्रधानपाठक योगेश्वर कश्यप के बारे में जानकारी ली. पता चला कि प्रधानपाठक स्कूल नहीं आए हैं.

इसके बाद प्रधानपाठक कश्यप के छुट्टी के आवेदन की खोज खबर शुरू हुई. पता चला कि प्रधानपाठक योगेश्वर कश्यप ने छुट्टी के लिए कोई आवेदन नहीं दिया है. कलेक्टर की नाराजगी के बाद दुर्ग के नए डीईओ अरविंद मिश्रा ने प्रधानपाठक योगेश्वर कश्यप के निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया.
